
नागौर। पांचवी कक्षा का बोर्ड रिजल्ट गुरूवार दोपहर को जारी किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला बीकानेर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में वेबसाइट पर जारी करेंगे। प्रदेश में पांचवी बोर्ड के परीक्षा में 14 लाख छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ। पांचवी कक्षा में स्टूडेंट्स के ग्रेडिग का सिस्टम रहेगा।


86 प्रतिशत से सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को ए ग्रेड जबकि 71 से 85 प्रतिशत अंक वाले को बी ग्रेड तथा 51 से 70 प्रतिशत अंक वाले स्टूडेंट को सी ग्रेड दिया जाएगा तथा 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट को डी ग्रेड दिया जाएगा। इससे कम अंक वाले स्टूडेंट्स को सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी।

