December 4, 2023 6:48 pm

विद्यार्थी नियमित रूप से करें तैयारी तो घर पर रहकर भी मिल सकती है सफलता

विद्यार्थी नियमित रूप से करें तैयारी तो घर पर रहकर भी मिल सकती है सफलता


नागौर। विद्यार्थी यदि नियमित रूप से तैयारी करते रहे तो वे घर पर रहकर भी कोचिंग संस्थानों की भारी भरकम फीस बचाने के साथ ही सफलता भी हासिल कर सकते हैं। यह साबित कर दिखाया है नागौर के हाउसिंग बोर्ड निवासी सिद्धार्थ कुमार खांडा ने।

सिद्धार्थ ने हाल ही में आईआईटी एडवांस में ऑल इंडिया 644 वीं रेंक प्राप्त की है। इनके पिता अरविंद कुमार खटनावलिया जो सिंगड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी इस सफलता में सबसे मुख्य बात यह रही कि उन्होंने आईआईटी परीक्षा की संपूर्ण तैयारी घर पर ही ऑनलाइन क्लास की सहायता से की।

उन्होंने बताया कि आजकल ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम भी बहुत अच्छे हो गए हैं, ऑनलाइन अध्ययन की कुल फीस मात्र 59 हजार 500 रु रही जो कक्षा 11 व 12 एवं जेईई मेन्स एवं एडवांस सभी की तैयारी ऑनलाइन कोर्स द्वारा की गई । इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि यदि छात्र नियमित अध्ययन करें तो वे घर पर ही कोचिंग और हॉस्टल की फीस बचा सकते है।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post