
वीरांगनाओं का होगा वंदन अभिनंदन
नागौर जिला मुख्यालय के शारदा बालिका निकेतन में शिक्षा, संस्कृति व स्वावलंबन भावों के जागरण के निमित्त नवोन्मेष कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में नागौर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम निवासी वीरांगनाओं का वंदन अभिनंदन किया जाएगा। इसमें मालगांव गांव के शहीद तेजाराम भोबिया की धर्मपत्नी लिछमा, जठेरा गांव के शहीद सुमेर सिंह सांखला की धर्मपत्नी सरिता कंवर, सुखवासी गांव के शहीद प्रहलाद सिंह की धर्मपत्नी शांति कंवर, इंदास गांव के शहीद प्रभु राम चोटिया की धर्मपत्नी रुकी देवी, इंदास गांव के शहीद हेमेंद्र गोदारा की धर्मपत्नी सीतादेवी, फिङोद गांव के शहीद बजरंग लाल डूकिया की धर्मपत्नी नैनी देवी शामिल है। इसी प्रकार पालड़ी जोधा गांव में पर्यावरण के क्षेत्र में प्रमाणिकता से कार्य करके गांव के अंगोर व चारागाह क्षेत्र में 15 हजार से अधिक पौधारोपण करने वाले स्व हरिदास की प्रतिनिधि के रूप में धर्मपत्नी गीता देवी को भी सम्मानित किया जायेगा।


शाला को गौरवान्वित करने वाले पूर्व विद्यार्थियों का होगा अभिनंदन
इस कार्यक्रम में शारदा बाल निकेतन के पूर्व विद्यार्थी जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा और न्यायिक सेवा में चयनित होकर विद्यालय के गौरव में बढ़ोतरी की है ऐसे बंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा। इनमें जिन बंधुओं द्वारा आने की स्वीकृति प्रदान की गई है ऐसे पूर्व विद्यार्थियों को संत शक्ति के पावन सान्निध्य में सम्मानित किया जाएगा। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के नथमल डिडेल, संतोष चौधरी शामिल हैं । इसी प्रकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए शाला के पूर्व विद्यार्थी कविता फिङौदा, सरिता फिङौदा, सुमित्रा चौधरी, भावना सांखला, विजयपाल भाकर, गरिमा फिङौदा व अर्चना व्यास शामिल है। इसी प्रकार भारतीय न्यायिक सेवा में चयनित होने वाले शाला के पूर्व विद्यार्थी भंवरसिंह सांखला व अजीत कुड़ी का भी अभिनंदन किया जाएगा। इस वर्ष 10 वीं व 12 वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी यश सोनी, सुश्री भुवनेश्वरी व रितिका का भी अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम आगंतुकों व दर्शकों के अवलोकन के निमित्त कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित की जाएगी।
नवोन्मेष 2023 में संतों का मिलेगा पावन सान्निध्य
रविवार 18 जून को विद्या भारती विद्यालय शाबानि में होने वाली राष्ट्रभक्ति सांस्कृतिक संध्या में नागौर जिले के अनेक संत महात्माओं का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा। विद्या भारती के पूर्व छात्र और प्रख्यात राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली इस कार्यक्रम में भजनों व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य संत कृपाराम महाराज के मुखारविंद से आशीर्वचन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार भी उत्साहवर्धन करने के निमित्त रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री महर्षि नवल संप्रदाय आचार्य आत्माराम गुजराती करेंगे जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ प्लांट मैनेजर अंबुजा सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड नागौर के चेतन रावल होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र प्रबंध निदेशक राजस्थान रोडवेज नथमल डिडेल व लीड प्राइवेसी कौन्सिल एपीएसी अधिवक्ता कृष्ण गोपाल सारस्वत रहेंगे। विशिष्ट मार्गदर्शक के रुप में विद्या भारती के पूर्व छात्र व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर के निर्मल गहलोत रहेंगे।
नवोन्मेष कार्यक्रम के तहत प्रचार अभियान के तहत श्रीराम बस्ती में निमंत्रण कार्ड में बैनर का विमोचन किया गया और समाज के जनसहयोग से कार्ड वितरित किए गए।
बालिका भाग की प्रधानाचार्य कमला चारण ने बताया कि शाला द्वारा इस कार्यक्रम के संपर्क अभियान के निमित्त शाला में अध्ययनरत रहे 10-10आईएएस,
आरएएस, न्यायिक व 150 से अधिक डॉक्टर तथा 50 से अधिक सीए,सीएस बंधुओं के साथ-साथ 100 से अधिक आईआईटी एनआईटी तथा खेल के क्षेत्र में एसजीएफआई में खेले चुके 80 से अधिक खिलाङी बंधुओं से संपर्क कर इस कार्यक्रम के निमित्त आने का निवेदन किया गया है।
शाला द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत सेवा बस्तियों में रहने वाले बंधुओं के निमित्त पांच संस्कार केंद्र के साथ-साथ नायक बस्ती में एक निशुल्क विद्यालय भी संचित संचालित किया जा रहा है जिसमें 80 से अधिक भैया बहिन अध्ययनरत है । साथ ही प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर भैया बहनों द्वारा समाज के सहयोग से सेवा निधि संग्रहित करके विद्या भारती प्रांत कार्यालय को प्रेषित की जाती है। इस वर्ष भी करीब 6 लाख की राशि केवल शारदा बाल निकेतन विद्यालय विद्यार्थी बंधुओं द्वारा एकत्र कर भेजी गई है जबकि आदर्श शिक्षण संस्थान जिला नागौर द्वारा 12 लाख की राशि सेवा निधि के रूप में प्रेषित की गई है। यह राशि लगभग 40 वर्षों से लगातार सामाजिक सेवा कार्य के निमित्त भेजी जा रही है। नवोन्मेष कार्यक्रम में घोष, शास्त्रीय सरस्वती वंदना व सामूहिक समवेत गीत गायन भी होगा।

Author: News Inside 7

