
नागौर। अहमदाबाद अपने 16 साल की वकालत के करियर में 138 दंपत्तियों का समझा-बुझाकर तलाक रुकवाने वाले वकील का तलाक हो गया है। तलाक का कारण आर्थिक तंगी है। बल्कि रिश्ते और परिवार भी टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही गुजरात के हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील के साथ घटना घटी।


माता-पिता की इस लड़ाई में बेटी पीसकर रह गई। जब तलाक की प्रक्रिया चल रही थी तो वह मां के साथ रहती थी। हालांकि, तलाक होते ही बेटी ने अपना फैसला सुना दिया। बेटी का कहना था कि उसके पिता उसके रॉल मॉडल है। इसलिए वह उन्हीं के साथ रहेगी। चूंकि बेटी वयस्क थी, तो कोर्ट ने भी उसका फैसला मान लिया।
हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील की पत्नी ने तलाक दे दिया है। बताया जा रहा है कि वकील जब किसी दंपत्ति को तलाक देने से रोक लेता था, तो वो उनसे फीस नहीं लेता था। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा शुरु होने लगा। इतना ही नहीं, आर्थिक तंगी के चलते घर में लड़ाई-झगड़े इतने बढ़ गए कि दोनों दंपत्ति अलग अलग रहने लगा। इसी बीच, पत्नी ने तलाक का मामला दर्ज करवा दिया।

Author: News Inside 7

