December 4, 2023 7:18 pm

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताऊसर के लिए राज्यसभा सासंद गहलोत ने स्वीकृत किए 4.7 लाख रुपये

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताऊसर के लिए राज्यसभा सासंद गहलोत ने स्वीकृत किए 4.7 लाख रुपये


नागौर। नागौर के निकटवर्ती ताऊसर ग्राम में स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक चिकित्सा सामग्री हेतु राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने 4.7 लाख रुपये स्वीकृत किए है।

ताऊसर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सुरेश भाटी ने बताया कि ताऊसर अस्पताल के स्टाफ़ ने पिछले ही महीने समाज सेवी कमल भाटी के सहयोग से सांसद से अमरपुरा गाँव में मुलाक़ात कर ताऊसर अस्पताल में लैब व लेबर रूम की सेवा का दायरा बढ़ाने के लिए अतिआवश्यक CBC मशीन, AC, फ़ोटोथेरेपी मशीन व रेडियंट वार्मर की माँग की थी।

डॉ भाटी ने बताया कि इन अत्यावश्यक सामग्री के क्रय हेतु कार्यकारिणी राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी पीएचसी ताऊसर को बनाया गया। अस्पताल स्टाफ़ व सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य सरपंच जानकी देवी एवं आईदानराम भाटी ने राज्यसभा सांसद का आभार प्रकट किया।

इस से पूर्व भी विधायक मोहनराम चौधरी ने ताऊसर अस्पताल की मरम्मत के लिए 3 लाख रुपये विधायक कोष से स्वीकृत किए थे जिसका कार्य बतौर सोसायटी सचिव डॉ सुरेश भाटी की देखरेख में संपन्न हो चुका है । डॉ. भाटी ने ज़िला कलेक्टर पीयूष सामरिया से मुलाक़ात कर पंचायत समिति से भी ताऊसर अस्पताल में विकास कार्यों के लिए 4 लाख की वितीय स्वीकृति करवा ली है जिसका कार्य शीघ्र पीएचसी पर शुरू होगा ।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post