December 4, 2023 7:42 pm

सार्वजनिक स्थान पर ताश की पत्ती खेलते दस जुआरी गिरफ्तार व पांच मोटरसाइकिल बरामद

नागौर। खजवाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 10 जुआरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जुआरी के पास से जुआ की राशि व ताश पत्ते बरामद किए। घटना स्थल से पांच मोटरसाइकिले भी जब्त की। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर के सुपरविजन में धन्नाराम वृताधिकारी मूण्डवा व श्रीमती विमला थानाधिकारी कूचेरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दस व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 53610 रूपए जुआ राशि तथा ताश के पत्ते जब्त किए गए।


मुखबीर की सूचना पर सैकेण्डरी स्कूल खजवाना के सामने सड़क के पास सार्वजनिक स्थान पर 8-10 व्यक्ति ताश की पत्ती पर रूपयों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर राजकीय स्कूल के पास कस्बा खजवाना पंहुचे जहां पर एक बाड़े के सामने 10 व्यक्ति की ताश की पत्ती लिए जुआ खेलते दिखाई दिए जिस पर नियमानुसार कार्यवाही कर राशि रूपए व ताश के पत्तों सहित दस व्यक्यिों को गिरफ्तार किया व मौके से पांच मोटरसाइकिल भी जब्त की।

गिरफ्तार अभियुक्त सम्पतराम पुत्र फताराम जाति मेघवाल उम्र 27 साल, नेमानाम पुत्र सीताराम जाति जाट उम्र 24 साल, धन्नाराम पुत्र भागाराम जाति जाट उम्र 32 साल, रूपाराम पुत्र माधारम जाति जाट जाट उम्र 37 साल, मुन्नाराम पुत्र सीताराम जाति जाट उम्र 48 साल, चम्पाराम पुत्र भागाराम जाति जाट उम्र 35 साल, भंवरूराम पुत्र रामदेव जाति जाट उम्र 53 साल, कैलाशराम पुत्र हरिराम जाति जाट उम्र 35 साल, रामकिशन  पुत्र परसाराम जाति जाट उम्र 4. साल, रामनिवास पुत्र नारायणराज जाति जाट उम्र 45 साल यह सभी आरोपी निवासी खजवाना पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी कुचेरा विमला व टीम का सहयोग रहा।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post