December 4, 2023 7:33 pm

शहीद सूबेदार बजरंगलाल की मूर्ति का अनावरण

नागौर। गांव फ़िरोड में आज सुबह शहीद सूबेदार बजरंगलाल डूकिया स्मारक पर उनकी मूर्ति का अनावरण सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया। कार्यक्रम में शहीद डूकिया के बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इसी प्रकार अपने उद्बोधनों में कार्यक्रम में आये सभी वक्ताओं ने उन्हें याद किया व् श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्या अतिथि कैप्टन रणजीत सिंह, पूर्व राज्य मंत्री हबीबुर्रहमान, जिला कलेक्टर पियूष सामरिया, पूर्व सांसद छोटूराम चौधरी , विधायक मोहनराम चौधरी व् बड़ी संख्या में उच्चधिकारिगण व् विभिन्न ग्रामीण पंचायतीराज के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

इसके दौरान रक्त दान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया जिसके बाद प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया था।

कुल संग्रहित यूनिट 61 यूनिट टीम : लाईफ लाइन ब्लड बैंक नागौर अर्जुन राम काला,मुकेश पोषक, व्यवस्थापक नीतू चौधरी, लैब टेक्नीशियन चोथमल, लैब टेक्नीशियन भंवरा राम नर्सिंग स्टाफ कमल किशोर , काउंसलर सुनील , लैब टेक्नीशियन कुसुम विश्नोई आदि का सहयोग रहा ।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post