
नागौर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा आज देर शाम कार्यवाही करते हुये रेखा सिंह सहायक उपनिरीक्षक पुलिस पुलिस थाना मानसरोवर पार्क, शहादरा, नई दिल्ली को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध पुलिस थाना मानसरोवर पार्क, शाहदरा में दर्ज मुकदमें में परिजनों का नाम हटाने एवं केस कमजोर करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी रेखा सिंह सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना मानसरोवर पार्क, शहादरा, नई दिल्ली 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
शिकायत से पूर्व ही आरोपिया सहायक उपनिरीक्षक ने परिवादी से 14 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे ।

Author: News Inside 7

