
नागौर । राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सभापति मीतू बोथरा के निलंबन के पश्चात् रिक्त पड़े पद पर वार्ड नंबर 11 की पार्षद पायल गेहलोत को नियुक्त करते हुए लगभग 8 दिनों से चल रही अटकलों को विराम दे दिया है।


गौरतलब है की 16 मई को सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए तत्कालीन सभापति मीतू बोथरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पूर्व सभापति को राज्य सरकार ने नियम विरूद्ध पट्टे जारी करने के मामलों में निलंबित कर दिया था।

Author: News Inside 7

