December 4, 2023 6:23 pm

मन्दिर मूर्ति स्थापना 25 को

नागौर। शहर के काठडि़या चौक में पोस्ट ऑफिस के पास स्थित श्री रघुनाथ मन्दिर में 25 मई को सुबह 7.30 बजे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का  कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


मन्दिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिश्ठा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। ललित बोहरा ने बताया कि इससे पूर्व 24 मई को शाम  8 बजे सुन्दरकाण्ड का पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के बाद 25 मई को दोपहर 12.15 बजे से शहर  की भूरावाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में भक्तों के लिए प्रसादी का आयोजन रखा गया है।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post