
नागौर। नाबालिग बालिका के अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देेकर अपहरण किया व पीडि़ता के साथ साामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। महिला अपराध व अनुसंधान प्रकोष्ट तथा थाना श्रीबालाजी पुलिस टीम की रही संयुक्त कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक राममूति जोशी के निदेशानुसार व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारांचद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल नागौर तथा हिम्मत चारण वृताधिकारी वृत नागौर के निकटतम सुपरविजन में महेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी श्रीबालाजी के नेतृत्व में टीम द्वारा नाबालिंग बालिका के अपरण तथा सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को अलाय से गिरफ्तार किया।


प्रार्थी मय पीडि़ता नाबालिंग बालिका सूचना दी कि बालिका स्कूल से ढाणी आ रही थी। रास्ते में रविन्द्र विश्नोई पुत्र बृजलाल पंवार निवासी अलाय वाले ने रोक कर गलत काम करने के लिए कहा तथा फोटो खींचे। बालिका को फोन करता था। रविन्द्र का फोन बालिका के पास आया और कहाकि कल मुझसे मिलने आना बालिका ने मना किया तो कहा कि फोटो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। बालिका को बुलाने पर वह चली गई जब वह पंहुची तो अलाय की तरफ से एक सफेद रंग की गाडी राकेश पंवार चला रहा था। रविन्द्र विश्नोई पुत्र बृजलाल निवासी अलाय वाले बालिका को जबरदस्ती गाडी में बिठाकर ले गए तथा सुनसान खेत में ले जाकर आरोपियों ने गाड़ी के अंदर दुष्कर्म किया। गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र पुत्र बृजलाल जाति विष्नोई उम्र 24 साल निवासी अलाय पुलिस थाना श्रीबालाजी, सीताराम पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी विश्नोई अलाय थाना श्रीबालाजी नागौर।

Author: News Inside 7

