
नागौर। हनी ट्रेप के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी चेनाराम को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से बोलेरा गाड़ी भी बरामद की। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवादी को बंधक बनाकर महिला के साथ अश्लील फोटो, विडियों वायरल करने की धमकी देकर रूपए हड़प लिए तथा डरा धमका कर बोलेरा गाड़ी के कागजात अपने नाम करवा कर गाड़ी भी छीन ली।


पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व गणेशराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन तथा संजीव कटेवा वृताधिकारी कुचामन के निकटतम सुपरविजन में धर्मेश दायमा नांवा शहर के हनीट्रेप के मामले में कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी चैनराराम पुत्र भोलुराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी लिचाणा पुलिस थाना कुचामन सिटी हाल निवासी खारडिया पुलिस थाना नावा शहर को गिफ्तार किया।
गोपालराम चौपड़ा पुत्र दुल्लाराम जाति जाट उम्र 48 साल निवासी वार्ड 11 नौसाल पीएस दातारामगढ़ सीकर ने रिपोर्ट की कि एक अनजान महिला द्वारा मुझे फोन कर एक मकान पर बुला लिया जहां पर चैनाराम व अन्य तीन चार व्यक्ति पहले से मौजूद थे। जिनके द्वारा मेरे को बंधक बनाकर मारपीट की। बंधक बनाकर विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।

Author: News Inside 7

