
नागौर। जिला यातायात पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नागौर जिले में आज सघन अभियान यातायात सुरक्षा के तहत 80 चालान काटे वही 25 वाहनों को सीज़ किया गया।


नागौर यातायात पुलिस के शिव कुमार व् शैतान राम ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान ने 11 मई को एक अति आवश्यक निर्देश समस्त जिला पुलिस उपायुक्त, पुलिस आयुक्तालय जयपुर व् जोधपुर सहित समस्त जिला पुलिस अधीक्षक राजस्थान को जारी करते हुए निर्देशित किया था कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व् सवारी की होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए 13.05.2023 को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर इसकी रिपोर्ट 14.05.2023 को सुबह 10 बजे तक महानिदेशक पुलिस राजस्थान को जरिये ईमेल आवश्यक रूप से भेजना सुनिश्चित करें।
विभाग के नरेंद्र मीणा ने बताया कि इसकी अनुपालना में अब तक 80 मोटरसाइकिल्स चालान काटे जा चुके थे और 25 दुपहिया वहां सीज़ किये गए थे। कांस्टेबल जगदीश ने बताया कि नागौर में आगामी दिनों में उप राष्ट्रपति व् सी एम के कार्यक्रमों के मद्देनज़र मुख्यालय से पुलिस अलग अलग जगहों पर भेजी जा चुकी है। जिसके चलते आवश्यक कर्मचारी संख्या में कमी को ध्यान में रखते और अभियान के सफल सञ्चालन के लिए अभी 3 हेड कांस्टेबल व् कुछ कॉन्स्टेबल्स के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर बारी बारी से अभियान चलाया जा रहा है।

Author: News Inside 7

