December 4, 2023 6:21 pm

उपराष्ट्रपति 14 को नागौर, खरनाल व मेड़ता दौरे पर 

नागौर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 मई को नागौर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति रविवार को दोपहर 11.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर दोपहर 12.15 पर नागौर के खरनाल गांव पहुंचेंगे।


जहां वे खरनाल स्थित वीर तेजा मंदिर का अवलोकन कर दोपहर 1 बजे डांगावास के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 1.40 बजे मेड़ता उपखण्ड के गांव डांगावास पहुंचेंगे। इसके बाद 3.30 बजे उपराष्ट्रपति मेड़ता सिटी में नाथूराम मिर्धा के मूर्ति अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 4.45 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post