
नागौर। नागौर जिले के जायल क्षेत्र में कार व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक की मौत। जानवास रोड अम्बेडकर छात्रावास के पास कार व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक की घटना स्थल पर ही मौत व एक गम्भीर रूप से घायल। घटना की सूचना मिलते ही जायल थानाधिकारी हरीश सांखला घटना स्थल पर पंहुचे। मृतक सहीराम निवासी कठौती उम्र 47 साल। घायल को जायल के चिकित्सालय ले गए।



Author: News Inside 7

