
नागौर[ सोमवार को कतरियासर मंदिर मे चोरी की घटना का मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन मे समस्त जसनाथी सेवकों की धार्मिक भावना को आहत करने वाली है नागौर जिले मे सबसे ज्यादा जसनाथी समाज के अनुयायी है| इस वारदात से अनुयायी के ह्रदय को धार्मिक ठेश पहुंची है जसनाथी अनुयायियों मे भारी रोष है|


जसनाथी संप्रदाय की मुख्य पीठ कतरियासर धाम मे हुए चोरी का पर्दाफाश कर इस वारदात मे शामिल असामाजिक तत्वों को तुरंत प्रभाव से गिरफ़्तार कर कार्यवाही की जाए व् धार्मिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए |

Author: News Inside 7

