
नागौर। राज्य महिला नीति एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की जिला स्तरीय टास्क फॉर्स, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति तथा वन स्टॉप सेन्टर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


बैठक में जिला कलक्टर के द्वारा गत बैठक में संबंधित विभागों को प्रदत निर्देशों की अनुपालना की चर्चा की गयी एवं जिला कलक्टर एवं संबंधित सदस्यों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के एक्शन प्लान का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने आगामी 28 मई को अर्न्तराष्ट्रीय महिला स्वच्छता दिवस को ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित करने के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने विद्यालयों से ड्रॉप आउट बालिकाओं की नवीनतम सूची उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने उड्डान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को वितरित किये जा रहे निःशुल्क सेनेटरी नैपकीन का उपखण्ड अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से भौतिक सत्यापन करने तथा सैनेटरी नैपकीन की नियमित आपूर्ति एवं वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा विभाग व समेकित बाल विकास विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र) के केन्द्र अधीक्षक एवं महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र से गत वित्तीय वर्ष की भौतिक प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रकरणों के परामर्श, एफ.आई.आर. इत्यादि के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जिले की बेटियों एवं महिलाओं की स्व रचना के प्रकाशन के लिए नवाचार के रूप में “बेटी रा आखर” ई-मैगजीन (द्वितीय संस्करण) का तथा जिले की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कल्याणकारी राजकीय योजनाओं की संकलित पुस्तिका का विमोचन किया ।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, आर पी एस तारांचद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) सुरेन्द्र सिंह शेखावत, ए.डी. डी.ई.ओ. नीलकंठ चौधरी, उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं विजय कुमार, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग किशनाराम लोल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधी राजेश पाराशर व सत्येन्द्र पालीवाल, सहायक श्रम आयुक्त डूंगरराम, कॉलेज शिक्षा विभाग सहायक आचार्य सपना मीना, डी.सी.पी. यू. विभाग संरक्षण अधिकारी डॉ. लक्ष्मण कुमार माली, कानूनी सलाहकार ओमप्रकाश पुरोहित, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रतिनिधि श ईश्वर सिंह, सुपरवाईजर म.अ. उर्मिला भाकर, डॉ. अनिल पुरोहित एम.डी.एच., भगवाना राम ताण्डी जनहित सेवा संस्थान, इत्यादि उपस्थित थे।

Author: News Inside 7

