
नागौर। वांछित अपराधियों की गिरप्तारी अभियान के तहत नागौर पुलिस द्वारा एक स्थाई वारंटी बनवारीलाल को किया गिरप्तार। वारंटी को सांभर चौराहा, नावा से किया दस्तयाब। दहेज प्रताड़ना के प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहा था।


पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में गणेशराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन तथा संजीव कटेवा वृताधिकारी कुचामन के निकटतम सुपरविजन में धर्मेश दायमा थानाधिकारी नांवा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित अपराधियों स्थाई वारंटी, अपराधी, वांछित अभियुक्तों की गिरप्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फरार चल रहे वारंटी बनवारीलाल को गिरप्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया। आरोपी बनवारीलाल पुत्र गुल्लाराम 41 साल निवासी काजीपुरा पुलिस थाना सांभर, जिला जयपुर से किया।

Author: News Inside 7

