December 4, 2023 7:40 pm

राहुल गांधी नहीं जानते कि मिडिया कैसे काम करता है: शहजाद पूनावाला

राहुल गांधी नहीं जानते कि मिडिया कैसे काम करता है: शहजाद पूनावाला


नागौर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हेडक्वाटर में राहुल गांधी प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर बोखलाहट दर्शाते हुए बड़े अलोकतांत्रिक तरीके से प्रश्न को ही दरकिनार कर दिया।

बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के विरप्पा मोईली, रणदीप सुरजेवाला, डी के शिवकुमार, प्रियांक खरगे, मोहसिना किदवई और डी के सुरेश सहित कई नेता मौजूद थे। यह मिटिंग कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने से पूर्व हुई थी। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार के इस सवाल पर कि बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी एण्ड पार्टी का सूरत दौरा केवल और केवल ज्यूडिषियरी को दबाव में लाने के लिए किया गया था, इस पर पत्रकार ने राहुल गांधी की प्रतिक्रिया जानना चाही। सवाल सुनते ही गुस्से से भरे राहुल गांधी ने जवाब में उस पत्रकार से यह कहा कि आप वो क्यूं कहतेे है जो बीजेपी कहती है ? इसका पलटवार करते हुए बीजेपी के राश्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को शायद मालूम नहीं है कि पत्रकार एक पार्टी या नेता के बयानों को दूसरी पार्टी या नेता को सुनाकर उसकी प्रतिक्रिया जानना चाहती है जो कि पत्रकार का काम है। यह लोकतंत्र है उनका राजघराना नहीं है। आप पहले ज्यूडिषियरी को डराकर दबाव में लाना चाहते हो और अब मिडिया को। यह अब नहीं चलेगा। भारत में लोकतंत्र है । राजघराने की परम्परा तो कब की चली गई।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post