December 4, 2023 6:38 pm

अपहरण व पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी गिरप्तार

अपहरण व पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी गिरप्तार
नागौर। पुलिस द्वारा अपहरण तथा पोक्सो एक्ट के प्रमरण में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार। आरोपी नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया तथा डरा धमका कर उसके साथ दुस्कर्म किया।


महिला थाना नागौर पुलिस टीम की रही कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोषी के निर्देषन में व राजेष मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, ताराचन्द अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध ंव अनुसंध्ंाान सैल नागौर तथा विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजनर में छितरसिंह थानाधिकारी महिला पुलिस थाना नागौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा महिला अत्याचार से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14 सितम्बर को पोक्सों एक्ट व एससीएसटी एक्ट महिला पुलिस थाना नागौर में वांछित आरोपी को गिरप्तार किया गया।

परिवादी ने एक रिपोर्ट पेष की कि मुलजिम पुस्पक गौड पुत्र. नथमल उम्र 30 साल निवासी बाजरवाड़ा चौक ने मेरी नाबालिंग पुत्री को बहला फुसला कर भगा कर ले गया तथा उसको डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार किया।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post