
अवैध षराब बरामद, आरोपी पुलिस की गिरप्त में


नागौर। नागौर पुलिस द्वारा अवैध षराब की रोकथाम के लिए कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सुरेश को गिरप्तार किया। आरोपी की दुकान से अवैध षराब के 155 पव्वे तथा 34 बोतल बरामद की।
गोटन पुलिस की रही कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नरेन्द्र सिंह मीणा वृताधिकारी मेडतासिटी के निकटतम सुपरविजन में गोपालकृश्ण थानाधिकारी पुलिस थाना गोटन मय टीम द्वारा अवैध शराब बरामद की। ‘राब बिक्री के 11610 रूपए जब्तकर मुलजिम सुरेष को गिरप्तार किया गया। श

Author: News Inside 7

