December 4, 2023 7:26 pm

मारपीट के मामले में फरार वारंटी पुलिस की गिरप्त में

मारपीट के मामले में फरार वारंटी पुलिस की गिरप्त में


नागौर। नागौर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही में मारपीट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी रामाकिषन वारंटी को धौलपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना रोल पुलिस टीम की रही कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व विमलसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना तथा सुनिल कुमार झाझडिया वृताधिकारी जायल के निकटतम सुपरविजन में रामनिवास उ.नि. थानाधिकारी रोल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चलाये जा रहे फरार,भगोडा, स्थायी वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए मारपीट के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामाकिषन उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया। स्थायी वारंटी रामाकिषन उर्फ पहलवान पुत्र लुणाराम जाति जाट निवासी गुसाईसर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर आपसी लडाई झगडो के प्रकरण मे काफी समय से फरार चल रहा था।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post