
नागौर। मानासर चौराहे पर करीब 2 सालों से बन रहे आरओबी के रास्ते में आड़े आ रही एक इमारत को गिराने का नोटिस सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 22.03.2023 को जारी कर इसके मालिक को आगाह किया है कि उसके इस निर्माण की क्षतिपूर्ति दी जा चुकी हैतदनुसार आगामी 25.03.2023 को प्रातः इस इमारत को हटाया जाएगा। मानासर निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बाधक बनी दुकान पर चला प्रषासन का पीला पंजा


सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता बालाबख्स माीणा ने बताया कि यह इमारत रामेष्वरी देवीपत्नि चूनाराम जाति जाट निवासी मूण्डवा रोड़ नागौर के नाम पर है जिसे क्षतिपूर्ति दीजा चुकी है। उन्होंनें बताया कि इसके लिए उन्होंनें नगर परिशद नागौर के आयुक्तको पत्र लिखकर इसके लिए 2 जेसीबी 2 ट्रेक्टर व 10 सफाईकर्मीयों की मांग की है। इसी प्रकार इमारत गिराने के वक्त सुरक्षा के दृश्टिकोण से व्यापक पुलिस जाप्ते की मांग भी पुलिस उप अधीक्षक, नागौर से की है।

Author: News Inside 7

