
नागौर। स्थित कार्यालय में न्यूज इनसाइड 07 समाचार पोर्टल का उद्घाटन नरेन्द्र ज्वैलर्स के सीओ नरेन्द्र सोनी व पंतजलि स्टोर की एमडी वंदना सोनी ने किया। पोर्टल के एमडी गजेन्द्र ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथि व पधारे नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने न्यूज पोर्टल पर पक्की व सच्ची खबर का विष्वास दिलाते हुए वर्तमान में दिनोंदिन बढ़ रहे फेंक न्यूज के जाम से बचने की बात कही।


न्यूज पोर्टल के एडिटर देवेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि अब समय डिजिटल मीडिया का आ गया है हम जितना खुद को अपडेट रखेंगे उतना ही अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्षन कर पाएगें।
न्यूज पोर्टल के ब्यूरोचीफ गजेन्द्र बोहरा ने बताया कि इस पोर्टल की खबरे आप समाचार पोर्टल के साथ-साथ षोषल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर भी देख व पढ़ सकते हैं।
चैत्र प्रतिपदा व नए साल की बधाई देते हुए प्रदीप कुमार दवे मार्केटिंग मैनेजर ने कहाकि यह समाचार आप सभी का है। इसलिए आप न्यूज इनसाइड 07 के साथ सच्ची व पक्की खबर पोर्टल के साथ साझा कीजिए। हमारा प्रयास रहेगा की पहले खबर आप लोगों तक पंहुचे। पोर्टल पर नागौर षहर व आस पास के क्षेत्रों की हर छोटी व बड़ी खबर जन साधारण की जिन्दगी से जुड़ी खबरे प्रकाषित की जाएगी। आप लोगों का सहयोग हर समय मिलता रहे व आर्षीवाद हमेषा बना रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Author: News Inside 7

