December 4, 2023 6:26 pm

चार महिला एक साथ कर रही है सिंगिंग, वीडियो में ढूंढे रियल में किसने गाया, हो जाएगा दिमाग का दही  

Ladki Ka Video: यदि आप सोशल मीडिया के रेगुलर यूजर हैं, तो आपने लोगों के अलग-अलग हिट ट्रैक या सिंगिंग करते हुए वीडियो देखे होंगे. सिंगिंग से जुड़े कई ट्रेंड्स भी हैं जो वायरल हुए हैं. इनमें एक ऐसा ही वीडियो है, जिसमें कई लोग परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सिंगिंग के इस वीडियो में उस इंसान के बारे में बताना है, जो वास्तव में गा रहा है और अन्य जो केवल लिप सिंकिंग कर रहे हैं. ठीक ऐसा ही चार महिलाओं का यह वीडियो जो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो गया है.

वीडियो को एक सिंपल सा कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘कौन गा रहा है.’ वीडियो क्लिप में चार महिलाएं दिख रही है, जिनमें से एक बिल्ली को पकड़े हुए है. वे फिर मधुर आवाज में ‘गाना’ शुरू करते हैं. अद्भुत परफॉर्मेंस के बाद वीडियो समाप्त हो जाता है. वीडियो को दो दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से क्लिप को 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या बढ़ रही है. साथ ही, ट्वीट को कई लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं.

Tags: Viral video, Viral video news, Weird news

Source link


News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post